नाले पर कलवर्ट खोदकर निगम ने छोड़ दी सडक़, सीपत रोड-कपिलनगर मार्ग दो माह से बंद
बिलासपुर । दो माह में निगम प्रशासन एक कलवर्ट का निर्माण नहीं करा सका। इसके कारण कपिलनगर- सीपत रोड मार्ग पर आवागमन बंद है। इलाके के रहवासियों और आम राहगीरों को सीपत रोड पर आने के लिए वैकल्पिक रोड से आना- जाना करना पड़ा रहा है। करीब दो माह पूर्व गत ७-८ अगस्त को हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव हुआ था। इस दौरान सीपत रोड-कपिलनगर मार्ग के कलवर्ट पर भैंस के फंसकर मरने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंचे निगम अमले ने सफाई ठेकेदार के साथ मौके पर जाकर तस्दीक की , पता चला कि नाले में मृत भैंस की लाश फंसे होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है। निगम के अफसरों ने ठेकेदार को मौके पर तलब कर कलवर्ट को तोडक़र नाले की चौड़ाई बढ़ाने और नया कलवर्ट का निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी। ठेकेदार ने पहले तो यह कहकर बारिश में काम कराने से हाथ खड़ा कर दिया कि इस नाले से बिरकोना, सीपत रोड और आसपास के इलाकों का पानी तीन ओर से आता है इसलिए बारिश में यहां काम कराना संभव नहीं है। दबाव बढऩे पर आखिरकार ठेकेदार यहां कलवर्ट और नाले को तोडक़र नया नाला और कलवर्ट बनाने के लिए तैयार हुआ तो यहां कलवर्ट पर लगा बिजली का खंभा बाधक हो गया। नगर विद्युत संभाग के अफसरों से समन्वय बनाकर कलवर्ट के दायरे में आ रहे बिजली के खंभे को हटवाने के बाद यहां कलवर्ट को तोडक़र नाला और कलवर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। करीब दो माह में ले देकर एक साइड का कलवर्ट बनकर तैयार हो सका है। दूसरे साइड के कलवर्ट का निर्माण अभी शेष है। निर्माण कार्य के कारण इस रोड के पिछले करीब दो माह से बंद होने से यहां के रहवासियों और राहगीरों को दिक्कत हो रही है। उन्हें रास्ता बदलकर आवागमन करना पड़ रहा है।