नासिक: खेतों में क्रैश हुआ वायुसेना का सुखोई-30 विमान, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

नासिक महाराष्ट्र में नासिक के नजदीक वायुसेना का एक सुखाई विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट बाल-बाल बचे हैं। दोनों पायलट को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। इसके अलावा किसी और के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह विमान अभी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अंडर-प्रोडेक्शन था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि विमान में कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है, हालांकि, इसकी पुष्टि मामले की जांच के बाद होगी। जानकारी मिलने के बाद घटना की जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है। 


विमान एक गांव के खेतों में क्रैश हुआ है, ऐसे में वहां पर कोई नहीं मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, जब विमान क्रैश हुआ तो पास के खेतों में लोग काम कर रहे थे, विमान क्रैश होने की तेज आवाज सुनकर वे वहां मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ही दोनों पायलट को उपचार के लिए अस्पताल भेजने में मदद की।

Leave a Reply