निकाय प्रमुखों की आरक्षण लॉटरी: जयपुर के दोनों निगमों की महापौर होंगी OBC महिला

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव (Local body elections) के लिए निकाय प्रमुख (Head of the local body) की बहुप्रतिक्षित आरक्षण लॉटरी (Reservation lottery) रविवार को निकाल दी गई है. राजधानी जयपुर (Jaipur) के दोनों नगर निगमों जयपुर ग्रेटर (Greater) और जयपुर हेरिटेज (Heritage) के महापौर (Mayor) के पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला (OBC Woman) के लिए आरक्षित (Reserved) हो गए हैं. प्रदेश के 196 निकायों में से 30 निकाय प्रमुख अनुसूचित जाति (SC) और 6 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से होंगे.
स्वायत्त शासन भवन में निकाली गई लॉटरी
जयपुर में स्वायत्त शासन भवन में रविवार शाम को विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, नगर निगम आयुक्त वीपी सिंह, DLB निदेशक प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. जयपुर के दोनों महापौर के पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के आरक्षित होने के बाद जयपुर नगर निगम के महापौर विष्णु लाटा मायूस हो गए और वे वहां से चले गए. वहीं प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के दोनों नगर निगम के महापौर के पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं.
अजमेर में ओबीसी के लिए 7 सीटें हुई रिजर्व
जोधपुर संभाग में 3 सीट एससी, 1 सीट एसटी और 5 सीट ओबीसी के लिए रिजर्व घोषित हुई हैं। वहीं अजमेर संभाग में 4 सीटें एससी और 7 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित हुई हैं. यहां एसटी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं हुई हैं.
21 सीटें अनारक्षित वर्ग के लिए रही हैं.
कांग्रेस और माकपा प्रतिनिधियों ने जताई आपत्ति
लॉटरी के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 2014 में जो SC के लिए आरक्षित थे, वो अबकी बार आरक्षित क्यों नही हो सकते, जबकि परिसीमन समेत अन्य सभी काम नए ढंग से हुए हैं. वहीं माकपा प्रतिनिधि ने अधिकारियों के रवैये पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने दुर्व्यवहार किया है, जबकि निमंत्रण देकर बुलाया गया है. उनकी पार्टी का नाम तक नहीं लिखा गया.
