निक्की हेली होंगी संरा में अमेरिकी राजदूत, सीनेट कमिटी ने दी मंजूरी
सीनेट की एक प्रमुख समिति ने भारतीय अमेरिकी निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अगली अमेरिकी राजदूत के तौर पर मनोनीत करने की मंजूरी दे दी. इसके बाद पूरे सीनेट में उनके नाम पर आसानी से मुहर लगना तय माना जा रहा है.
साउथ कैरोलिना की गवर्नर के नामांकन को सीनेट विदेश संबंध समिति ने ध्वनिमत से मंजूर किया।अब उनके नामांकन को मतदान के लिए सीनेट में रखा जाएगा।
अगर यहां मुहर लग जाती है तो 45 वर्षीय हेली अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल में किसी कैबिनेट स्तर पर सेवा देने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी