नीतीश सरकार का आदेश, जींस और टी-शर्ट पहन कर ऑफिस न आएं कर्मचारी

आदेश में कहा गया कि कुछ कर्मचारी ऐसी पोशाक पहनकर आते हैं, जिसे किसी ऑफिस में कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति पहनकर नहीं आता.
बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में कैजुअल जींस और टी-शर्ट नहीं पहनने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए और औपचारिक पोशाक में आना चाहिए. इस आदेश में कहा गया कि कुछ कर्मचारी ऐसी पोशाक पहनकर आते हैं, जिसे किसी ऑफिस में कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति पहनकर नहीं आता.

सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया गया है. बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कार्यालय आ जाते हैं. ऐसा पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है."

उन्होंने कहा है कि अब इन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान या फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा. आदेश में कहा गया है, "पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कार्यालय आएं. मौसम, काम की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस पहनें." आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा गया है कि अपेक्षा की जाती है कि जींस, टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आएंगे.

 

Leave a Reply