नीतीश सीएम, सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
पटना: महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई . कहा जा रहा है कि विश्वास मत हासिल करने के बाद नीतीश अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. ऐसी खबर है कि दोनों पार्टियों के कोटे से 14-14 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा- " बिहार के विकास के लिए हमने ये फैसला लिया है, आगे भी बिहार के हित में फैसला लेंगे, लोगों की सेवा करते रहेंगे, बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. राहुल के
बयान पर जब मीडिया ने सवाल किए तो वे पलटे जरूर लेकिन बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए. बता दें कि राहुल ने गुरुवार सुबह कहा- नीतीश मुझसे मिले थे तभी हमे पता चल गया था कि वे अलग हो सकते हैं. उनकी ओर से यह प्लानिंग 3-4 महीने से चल रही थी.
वहीं तेजस्वी यादव ने भी 100 विधायकों के साथ रात में राजभवन तक मार्च किया. राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे ही शपथ के लिए बुलाकर नीतीश का रास्ता साफ कर दिया, जिससे खफा तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. आज शपथग्रहण के बाद एनडीए सरकार को शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.