नेपाल में मारे गए आईएम सरगना के आजमगढ़ से भी जुड़े हैं तार
आजमगढ़। नेपाल के भुतहा बाजार में गत मारे गए इंडियन मुजाहिदीन के सरगना खुर्शीद अंसारी उर्फ खुर्शीद आलम के तार जिले के आतंकियों से भी जुड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश के कचहरी बम ब्लास्ट के आरोपित से लेकर दिल्ली बाटला हाउस मुठभेड़ के आतंकी भी उसके संपर्क में थे।
इस बात की जानकारी होने के बाद उप्र के आजमगढ़ जिले में नेटवर्क को तलाशने में खुफिया विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। बाटला हाउस मुठभेड़ की घटना के बाद से ही फरार चल रहे इंडियन मुजाहिदीन के सहायक चीफ अब्दुल सुहान कुरैशी उर्फ तौकीर व आरिज खान उर्फ जुनैद की आठ माह पूर्व नेपाल में गिरफ्तारी हुई थी।
आरिज उर्फ जुनैद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र का मूल निवासी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों ने उसी दौरान ही नेपाल में खुर्शीद आलम के साथ होने का पर्दाफाश किया था। यह भी बताया था कि खुर्शीद आलम ही भारत से भागे आतंकियों को नेपाल में शरण देता है।
नेपाल में बैठे खुर्शीद का सीधा संपर्क इंडियन मुजाहिदीन के सरगनाओं के साथ ही पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी था। गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, लखनऊ कचहरी में हुए बम धमाके के आरोपित आतंकी मोहम्मद तारिक भी इसके संपर्क में था।
मोहम्मद तारिक भी आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव का मूल निवासी है। इसी प्रकार से जयपुर, अहमदाबाद ब्लास्ट व बाटला हाउस मुठभेड़ में शामिल आतंकी सलमान शेख, डॉ. शहनवाज, बड़ा साजिद, मोहम्मद खालिद व अबू राशिद भी खुर्शीद के शरण में भारत से भागकर नेपाल में रह रहे थे। इंडियन मुजाहिदीन के ये सभी आतंकी भी इसी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। नेपाल में खुर्शीद के मारे जाने के बाद आजमगढ़ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।