नैशनल शूटर के घर मिला बंदूकों का जखीरा और 2 लाख गोली!
बिहार में 250 नीलगाय मार चुका है नेशनल शूटर प्रशांत, घर में मिला 117 किलो मांस
मेरठ
यूपी के मेरठ में नैशनल शूटर प्रशांत विश्नोई के घर पर डायरेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की छापेमारी में 100 से भी ज्यादा गैरकानूनी हथियार और 2 लाख कारतूस बरामद किए गए हैं। शुरूआती जानकारी में यह बात कही गई थी कि शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए ये हथियार और कारतूस सरकार की तरफ से प्रशांत को मिले हैं, लेकिन प्रशांत के घरवाले इनके लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इनमें कई विदेशी हथियार भी शामिल हैं। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि इतने हथियारों और कारतूसों के साथ प्रशांत आखिर करने क्या वाले थे? छापेमारी में 1 करोड़ रुपये कैश, 100 किलो से ज्यादा नीलगाय का मांस आदि भी मिला है। प्रशांत फिलहाल कानून के शिकंजे से बाहर है।
गौरतलब है कि रविवार सुबह डायरेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा वन्य जीवों की तस्करी के सिलसिले में की गई इस छापेमारी में प्रशांत के घर से कई प्रतिबंधित पशुओं की खाल, दांत, हिरण की खोपड़ियां और 45 पैकेट में करीब 100 किलो मांस बरामद किया गया है।
नैशनल शूटर होने के साथ-साथ प्रशांत के साथ और बहुत रोचक जानकारियां जुड़ी हैं। उनके पिता देवेंद्र सिंह रिटायर्ड कर्नल हैं। इतना ही नहीं, वह देश की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ जंग भी लड़ चुके हैं।
इस छापे के बाद देवेंद्र मीडिया से बचते नजर आए और बोले, 'मुझे माफ कर दो। मुझे अपने बेटे के इस काम के विषय में जानकारी नहीं थी। इसके लिए उसे जो सजा मिलनी चाहिए, जरूर मिले।' हालांकि, इससे पहले वह मीडिया से उलझते भी नजर आए थे। घंटों पूछताछ के बाद भी उन्होंने अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था।
रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र का आरोपी बेटा इस वक्त फरार चल रहा है। कर्नल ने कहा कि चूंकि वह अपने बरेली वाले घर में थे, इस कारण उनको अपने बेटे की करतूतों के विषय में कोई जानकारी नहीं थी। नैशनल शूटर होने के नाते खुद प्रशांत के नाम पर भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं। उनको बिहार की नीतीश सरकार ने खास तौर पर नीलगाय मारने के लिए बुलवाया था। बताया जाता है कि उनको बिहार में 500 नीलगाय मारने का लाइसेंस मिला था। प्रशांत को सिलेब्रिटीज के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने का भी बहुत शौक है। यही कारण है कि अक्सर स्थानीय अखबारों में सिलेब्रिटीज के साथ उनकी तस्वीरें छपती रही हैं। वैसे, प्रशांत खुद भी अपने शहर में छोटा-मोटा ही सही, सिलेब्रिटी टाइप स्टेटस रखते हैं।
प्रशांत को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास करीब 10-15 गाड़ियां हैं और दिलचस्प बात यह है कि लगभग सभी गाड़ियों का नंबर 0044 है। प्रशांत विश्नोई की सिक्यॉरिटी एजेंसी है और कई कैश वैन हैं जो ATM में कैश लोड करने का काम करती हैं। प्रशांत का बरेली में एक कॉलेज और मेरठ में ईंटों के भट्ठे भी हैं।