नोएडा गैंगरेप: युवती ने कहा-मेरे साथ कुछ नहीं हुआ,गुस्से में लगाया आरोप
नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी युवती के साथ रेप की घटना को फर्जी करार दिया गया है।युवती ने खुद इसे झूठा कहा है। युवती ने पुलिस को खत लिखकर कहा है कि इस तरह की कोई घटना उसके साथ नहीं हुई है, उसने गुस्से में गैंगरेप का आरोप लगाया था।
नोएडा पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम उन कारणों की जांच कर रहे हैं कि उसने दुष्कर्म के आरोप क्यों लगाए और इस संबंध में उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।' युवती ने कहा था कि 2 लोगों ने नोएडा गॉल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास उसके साथ रेप किया, शाम 6.30 बजे कुछ लोग गाड़ी में आए और उसे बैठाकर ले गए। उसके बाद गैंगरेप किया और अक्षरधाम के पास फेंक दिया। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और उसके बाद ही ये बात सामने आई है।