नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग को लेकर मोबाइल एप लॉन्च करने का निर्णय लिया

नोएडा | अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके जरिए दो हफ्ते में पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए स्थान बुक कर सकेंगे। नजदीक कौन सी पार्किंग है, इसकी जानकारी भी इससे मिलेगी। 

नोएडा प्राधिकरण शहर को अलगअलग चार क्लस्टर में बांट कर सड़क पर पार्किंग व्यवस्था का संचालन करवा रही है। यह पार्किंग अलगअलग ठेकेदारों की कंपनियां चला रही हैं। इनमें से कुछ ठेकेदार हैं जो सालों से शहर में पार्किंग व्यवस्था चला रहे हैं। लेकिन इस समय पार्किंग के स्थान कमाई का अड्डा बन गए हैं। 

अवैध पार्किंग से तय स्थान से अधिक स्थान पर पार्किंग और शुल्क वसूला जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए अब नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग को लेकर मोबाइल एप लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण और एक निजी कंपनी के बीच बैठक हुई है। कंपनी की ओर से एप से जुड़े सुविधाओं का एक प्रस्तुतीकरण अधिकारियों के सामने दिया है। 

ये सुविधाएं मिलेंगी

  • इनमें घर बैठे पार्किंग का स्लॉट बुक कर सकेंगे
  • शहर में कहीं आना चाहते हैं तो इससे आसपास पार्किंग स्थान खोज सकेंगे 
  • पार्किंग में आने या स्लॉट बुक करने पर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे
  • पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर नगद भुगतान का भी विकल्प रहेगा 
  • वैध पार्किंग के आसपास पूरी तरह मार्किंग कराई जाएगी

अधिक हिस्से पर शुल्क नहीं ले सकेंगे 

अभी ठेकेदार आवंटित तय स्थान से अधिक हिस्से में भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। एप लॉन्च होने पर जियो फेसिंग भी पार्किंग स्थलों की कराई जाएगी। इसके लागू होने पर आवंटित तय स्थान से अधिक हिस्से में पार्किंग शुल्क नहीं ले पाएंगे। ऐसा करने पर तुरंत सेंसर के रूप में अलर्ट प्राधिकरण अधिकारियों तक पहुंच जाया करेगा।

Leave a Reply