नोटबंदी के बाद स्विट्जरलैंड में चार गुना ज्यादा पकड़े गए 1000 और 500 के नकली नोट
यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड में नकली भारतीय नोट में काफी बढ़ोतरी हुई है. स्विस प्राधिकरणों ने 2016 में जो नकली भारतीय मुद्रा जब्त की है उसमें चार गुना वृद्धि हुई है.
इसके साथ जब्त नकली मुद्रा में यूरो और अमेरिकी डॉलर के बाद भारतीय रुपया तीसरे स्थान पर आ गया है.
जब्त नकली नोट 500 और 1,000 रुपये के मूल्य में थे. इन दोनों को भारत सरकार ने चलन से हटा लिया है. चलन में लाए गए 2,000 रुपये के नए नोट में कोई नकली नोट जब्त नहीं किया गया.
नकली नोट और कालाधन की समस्या पर अंकुश लगाने के लिये 500 और 1,000 रपये के नोट को भारत सरकार ने चलन से हटाने का फैसला किया.
पुलिस के स्विस फेडरल कार्यालय के ताज़ा आंकड़े के अनुसार 2016 में 1,000 रुपये के 1,437 नोट जब्त किये गये, जबकि 500 के पांच नोट जब्त किये गए.
वहीं 2015 में स्विस प्राधिकरण से 342 नकली नोट जब्त किये ये थे. इसमें 500 के पांच नोट और 1,000 के 336 नोट थे. इसके अलावा 100 रुपये का एक नोट था.
आंकड़ों के अनुसार 2016 में नकली स्थानीय मुद्रा के रूप में 2,370 स्विस फ्रैंक जब्त किये गये. विदेशी मुद्रा में नकली यूरो 5,379 जबकि अमेरिकी डॉलर 1,443 पाए गए.