नौतपा में धरती और आसमान उगल रहे है आग 

ग्वालियर  नौतपा के तीसरे दिन  गर्मी अपने पूरे यौवन पर नजर आई। सुबह दिन चढने के साथ ही भगवान भास्कर ने अपना तेज दिखाना शुरु कर दिया था। सोमवार को अधिकतम तापमान ४४ डिग्री के आसपास रहा है। दिन के समय शरीर झुलसाने वाली गर्मी के कारण दोपहर के समय बाजार और सडके सूनी नजर आई। शाम को सूर्य अस्त के बाद भी तपिश से राहत नहीं मिली। नौतपा की तपिश के कारण  कूलर तथा एसी में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। और रात के समय भी से राहत नहीं मिल रही है। बीती रात न्यूनतम तापमान २७ डिग्री दर्ज किया गया । मौसम विभाग की माने तो फिलहाल नौतपा की गर्मी से राहत कोई आसार नहीं है। आने वाले दिनों मे ंपारा ४५ तब पहुंचने का अनुमान है।

Leave a Reply