नौशेरा में MMG से कर रहा फायरिंग पाकिस्तान
पाकिस्तान ने सोमवार को फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है. वह बीती रात से नौशेरा सेक्टर के बाबा खोरी इलाके में फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तानी सेना इसके लिए हल्के हथियारों और एमएमजी का इस्तेमाल कर रहा है.
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी कि पाकिस्तानी सेना ने बीती रात साढ़े दस बजे राजौरी जिले के नौशेरा की बाबा खोरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा पर हल्के हथियारों और एमएमजी (मध्यम मशीन गन) का इस्तेमाल करके संघर्ष विराम का उल्लंन किया.
गौरतलब हो कि जून में संघर्ष विराम उल्लंघन की 23 घटनाएं, बीएटी का एक हमला और पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की दो कोशिशें हुई थी जिसमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग जख्मी हुए थे. वहीं, जुलाई में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में नौ सैनिकों सहित 11 लोगों की मौत हुई थी और 18 जख्मी हुए थे.