पंचायत भवन मे रखा जा रहा कंडे व भूूूसा

बाराबंकी।  सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च कर विकासखण्ड हैदरगढ़ के ग्राम पंचायतो मे पंचायत भवन का निर्माण करवाया है किन्तु ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियो की अनदेखी के चलते अधिकांश पंचायत भवन खण्डहर मे तब्दील होते जा रहे है और निष्प्रयोज्य पड़े पंचायत भवनो पर ग्रामीण अवैध कब्जा जमाये हुए है ऐसा ही एक ताजा मामला मोहम्मदपुर ग्रामपंचायत मे निर्मित पंचायत भवन मे देखने को मिला काफी दिनो से इसकी रंगाई पुताई व मरम्मत न होने से भवन खँडहर मे तब्दील होता जा रहा है और निष्प्रयोज्य पड़े इस पंचायत भवन पर ग्रामीण अवैध कब्जा कर रखे है जिसमे भूसा व कंडे रखे जा रहे है। वही इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी राकेश प्रसाद का कहना है मामला मेरे संज्ञान मे नही है जांच करवाकर दोषियों के विरूध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply