पंजाबः अमृतसर में एक और आतंकी गिरफ्तार, पाक में बैठे आकाओं ने दिए थे ये निर्देश, खुलासा
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) को आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक और आतंकवादी साजन प्रीत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मंगलवार देर रात पकड़े गए आतंकी साजन प्रीत सिंह को अदालत ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
साजन को आकाशदीप सिंह का साथी बताया जा रहा है। साजन प्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान से आए ड्रोन के माध्यम से सीमा के इस पार पहुंची हथियारों की खेप में से दो पिस्तौल को छिपा दिया था।
जंडियाला के गांव बंडाला निवासी साजन प्रीत सिंह को मंगलवार देर रात खालसा कॉलेज के नजदीक उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह भागने की तैयारी कर रहा था। आकाशदीप उन चार आतंकवादियों में था, जिन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आई हथियारों की खेप प्राप्त की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में बैठकर पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की साजिश में जुटे आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने साजन सिंह को हथियारों की खेप के साथ भेजे ड्रोन को नष्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
साजन सिंह ने झब्बाल में बरामद अधजले ड्रोन को आकाशदीप के साथ मिलकर जलाया था। बाद में साजन प्रीत ने इस ड्रोन के कुछ टुकड़े लाहौर कनाल में भी फेंक दिए थे। सीमावर्ती गांव महावा में बरामद ड्रोन को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी भी आकाशदीप और साजन प्रीत को सौंपी गई थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को पकड़े गए चार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी कि हथियारों की खेप के साथ दो विदेशी पिस्तौल भी थे, जिसे उनके साथी साजन प्रीत सिंह ने अपने पास रख लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
यह था मामला
22 सितंबर को पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। इस संबंध में पुलिस ने होशियारपुर निवासी बलवंत सिंह बाबा, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, गुरदेव सिंह, अमृतसर के आकाशदीप सिंह, तरनतारन निवासी शुभ प्रीत सिंह और जेल में बंद आतंकी मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से पांच एके-47 राइफलें व अन्य हथियार बरामद किए गए थे।
हुलिया बदलने में माहिर हैं आतंकी साजन प्रीत
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी साजनप्रीत सिंह आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए अपना हुलिया बदल लेता था। कभी वह दस्तार सजा लेता था। आजकल वह बड़ी मूंछ के साथ घनी दाढ़ी रखे हुए थे। उसने कानों में हल्की सफेद रंग की बाली पहनी हुई थी। इससे साथ ही उसने अपने बालों का स्टाइल इस ढंग से बनाया हुआ था कि जब भी उसे दस्तार सजाने की जरूरत पड़े तो बालों से ऐसे लगे कि उसके केश हैं।
श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चौकसी बढ़ी
पाकिस्तान से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की खेप के बाद श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चौकसी बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे पर भारतीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के साथ-साथ पंजाब पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हैं।
हवाई अड्डे पर तैनात पंजाब पुलिस की सुरक्षा की अगुवाई कर रही एसीपी परमिंदर कौर ने बताया कि पंजाब पुलिस के पास एयरपोर्ट का शहर के साथ जुड़ा इलाका है। नाकों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हवाई अड्डे के भीतर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस निरंतर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क में हैं। हवाई अड्डे में तैनात भारी सुरक्षा बलों के कारण यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जांच के कारण यात्रियों को लंबी लाइनों में लगना पड़ा।
पठानकोट में रेड अलर्ट जारी
आतंकी हमले की सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बाद से पठानकोट में 6 दिन से रेड अलर्ट जारी है। बुधवार को जिला पुलिस ने भारत-पाक सीमा स्थित बमियाल के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा जम्मू-पंजाब सीमा पर नाका कथलौर में गहन चेकिंग अभियान चलाया।
थाना नरोट जैमल सिंह प्रभारी प्रीतम लाल, एएसआई रमेश सैनी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांवों में पुलिस पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके जम्मू-कश्मीर सीमा से पंजाब में प्रवेश करने वाले हरेक वाहनों को रोककर गहनता के साथ जांच की।
सर्च ऑपरेशन चलाकर संवेदनशील स्थानों, गुज्जरों के डेरों एवं अन्य स्थानों को खंगाला। एसएचओ नरोट जैमल सिंह ने गुज्जरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि उनके पास कोई भी व्यक्ति एवं रिश्तेदार रहने के लिए आता है तो वह उसके बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें।
जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी ने जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। जिसके चलते शहर में मकानों, दुकानदारों, किराएदारों व लोगों के घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। स्पेशल ब्रांच एएसआई नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पटेल नगर पहुंची पुलिस पार्टी ने लोगों से किराएदारों और अपरिचित लोगों की डिटेल हासिल की।
84 के दंगों में ममदोट क्षेत्र था आतंकी गतिविधियों का गढ़
बीएसएफ और एसटीएफ टीम द्वारा पकड़े गए तीन अपराधियों की निशानदेही पर 24 सितंबर को ममदोट क्षेत्र के सरहदी हिस्से में लगे कंटीले तार पार जंगली इलाके से पांच एके-47 और अन्य गोला-बारूद बरामद किया था। इसके बाद से ममदोट क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ की चौकसी बढ़ गई है। 84 के दंगों में ममदोट क्षेत्र में आतंकियों की बहुत गतिविधियां थी, यहां के गांव अल्फूके से एक दशक पहले भारी मात्रा में हथियारों की खेप पकड़ी गई थी जो जंगल में छिपाकर रखी गई थी।
नाभा जेल में बंद आतंकी बलबीर सिंह भूतना भी ममदोट के गांव चक टाहली वाला का रहने वाला है। भूतना लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। इस मुठभेड़ में एक स्टाल वाला भूतना की गोली लगने से मर गया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक ममदोट क्षेत्र में आतंकी, तस्कर और नक्सली सक्रिय हैं। कई बार ममदोट से सटी भारत-पाक सीमा से हथियारों की खेप पकड़ी जा चुकी है।
सूत्रों के अनुसार ममदोट क्षेत्र में बहुत से तस्कर हैं, जो हेरोइन व असलहा का धंधा करते हैं। ऐसे तस्करों के पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं। कई भारतीय तस्कर सतलुज दरिया के रास्ते पाक भी चले जाते हैं और वहां से हेरोइन व असलहा लेकर आते हैं। 16 अगस्त को हुसैनीवाला बार्डर के पास बीओपी साम्मके पास से पाक की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे सतलुज दरिया के रास्ते पाक से लाते समय 16 किलो 150 ग्राम हेरोइन, पिस्तौल व गोला-बारूद के साथ तस्कर हरजिंदर सिंह पकड़ा गया था।
हरजिंदर पहले पाकिस्तान जेल में बंद था और रिहा होकर कुछ माह पहले ही भारत आया था। कुछ साल पहले मोहाली से पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर ममदोट क्षेत्र से आरडीएक्स भी पकड़ा गया था। बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर का ममदोट अतिसंवेदनशील इलाका है। ममदोट से भारत-पाक सीमा से पाक के कई गांव सटे हुए हैं। यहां पर जंगली इलाका और खतरनाक जानवर हैं।