पंजाब का पहला प्लास्टिक फ्री शहर बनेगा सुल्तानपुर लोधी, 90 दिन में खुद नष्ट हो जाएंगे कैरी बैग

पंजाब सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले गांधी जयंती पर सुल्तानपुर लोधी को राज्य का पहला मॉडल प्लास्टिक फ्री शहर बनाने की घोषणा की है। इस शहर के प्लास्टिक फ्री होने के बाद बाकी सूबे में इसे अपनाया जाएगा। इस मुहिम का आगाज बुधवार को गांधी जयंती पर किया गया। डीसी कपूरथला डीपीएस खरबंदा और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) चेयरमैन एसएस मरवाहा ने मुहिम की शुरुआत की।
डीसी ने 500 स्कूली बच्चों और वालंटियर पर आधारित 15 टीमों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमें पावन नगरी के 13 वार्डों और दो बाजारों में घर-घर जाकर प्लास्टिक व पॉलीथिन लिफाफे एकत्रित करके जूट के कैरी बैग बांटेंगे। डीसी ने खुद दुकानदारों को कंपोस्टेबल कैरी बैग बांटे और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पीपीसीबी की टीम ने दुकानदारों से पुराने लिफाफे लेकर नए कंपोस्टेबल कैरी बैग दिए। इस दौरान वालंटियर्स ने करीब 400 किलो प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करके डंप साइट पर भेजा।
डीसी ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व तक पावन नगरी के 3700 घरों और करीब 600 दुकानों में कंपोस्टेबल कैरी बैग और जूट बैग वितरित किए जाएंगे। बुधवार को 4000 जूट बैग और 2 लाख (400 किलो) कंपोस्टेबल बैग वितरित किए गए हैं। अमृतसर की फर्म की ओर से तैयार कंपोस्टेबल बैग की उपलब्धता के लिए जल्द ही लो प्रॉफिट पर पावन नगरी में एक वेंडर स्थापित किया जाएगा, जहां से दुकानदार इन्हें आसानी से हासिल कर सकेंगे।
37 लंगर स्थल में पत्तलों पर बंटेगा लंगर
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न संगठनों की ओर से लगाए जाने वाले 37 लंगर में प्लास्टिक लिफाफे इस्तेमाल न करने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्हें पत्तलों पर लंगर बांटने का सुझाव दिया गया जिन्हें सभी ने स्वीकार कर लिया।
डीसी कपूरथला डीपीएस खरबंदा ने बताया कि अगर फिर भी जरूरत पड़ी तो स्टील के थाल प्रयोग में लाए जाएंगे। इन्हें बेहद जरूरी होने पर ही इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि इन्हें धोने में पानी ज्यादा लगेगा। पानी बचाने की तरफ भी ध्यान देना जरूरी है।
कहीं प्लास्टिक की बोतल में नहीं मिलेगा पानी
डीसी ने कहा कि नो प्लास्टिक मीन, नो प्लास्टिक। प्रकाश पर्व पर वीआईपीज से लेकर संगत तक किसी को भी प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं मिलेगा। इसका खास ख्याल रखा जाएगा। पावन नगरी को मॉडल प्लास्टिक फ्री शहर बनाया जा रहा है तो बोतल बंद पानी के इस्तेमाल का सवाल ही नहीं पैदा होता। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
90 दिन में खुद-ब-खुद नष्ट होगा कंपोसटेबल कैरी बैग
पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन एसएस मरवाहा ने बताया कि कंपोसटेबल कैरी बैग मौसम परिवर्तन के साथ जहां भी पड़ा होगा, वहीं पर मिट्टी और पानी लगने से खुद-ब-खुद 90 दिन में नष्ट हो जाएगा। यह कैरी बैग आलू-मक्की के स्टार्च से बना हुआ है। सप्ताह में एक दिन वालंटियर्स की टीम पावन नगरी के वार्ड में फिर से घर-घर जाकर कैरी बैग और जूट बैग वितरित करेगी।
550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर पीपीसीबी की ओर से जालंधर के कपूरथला रोड से सुल्तानपुर लोधी तक सड़क के दोनों साइडों को गारबेज फ्री बनाया जाएगा। यह मुहिम जल्द शुरू होगी। इस मौके पर एडीसी सामान्य राहुल चाबा, एसडीएम सुल्तानपुर लोधी डॉ. चारूमिता, मेला अधिकारी नवनीत कौर बल, नगर काउंसिल प्रधान अशोक मोगला, मुख्य वातावरण इंजीनियर जीएस मजीठिया, सीनियर वातावरण इंजीनियर अरुण कक्कड़ और वातावरण इंजीनियर कुलदीप सिंह मौजूद थे।
