पंजाब में बिजली आठ पैसे महंगी, नाइट टैरिफ बंद; इंडस्ट्री में उबाल

इंडस्ट्री के लिए मुख्य रॉ मैटीरियल बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी के चलते इंडस्ट्री ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी कर ली है। इंडस्ट्री को पांच रुपये बिजली का लुभावना वादा कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी। पांच रुपये बिजली तो दे दी गई, लेकिन इस पर ड्यूटी, फिक्स्ड चार्जेज और कई तरह के अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया।

बड़े यूनिटों को तो इसका लाभ हुआ, लेकिन छोटी इकाइयों की प्रोडक्शन कम होने के चलते बिजली 12 से 13 रुपये प्रति यूनिट पड़ने लगी। इस बार सरकार की ओर से एक अप्रैल से बकाया नहीं लिया जाएगा, बल्कि यह बढ़ोतरी एक जून से की गई है। इंडस्ट्री ने विरोध की तैयारी कर ली है। कई एसोसिएशनों की ओर से पंजाबभर में संयुक्त रूप से प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई जा रही है। दैनिक जागरण ने चुनाव से पूर्व ही बता दिया था कि चुनाव के बाद बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के प्रधान केके गर्ग के मुताबिक बिजली हमारी इंडस्ट्री का मूल रॉ मैटीरियल है। सरकार की ओर से पांच रुपये बिजली का वादा पूरा नहीं किया जा रहा। अब बिजली आठ पैसे प्रति यूनिट बढ़ जाएगी। साथ ही नाइट टैरिफ समाप्त होने और फिक्स्ड चार्जेज से यह कास्ट 12 पैसे प्रति यूनिट पड़ेगी। इसका खमियाजा इंडस्ट्री को करोड़ों के इनपुट कास्ट के रूप में झेलना पड़ेगा। पहले ही इनपुट कास्ट अन्य प्रदेशों के मुकाबले अधिक होने के चलते इंडस्ट्री पड़ोसी राज्यों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हो पा रही। ऐसे में बार-बार बिजली के दामों में होने वाले इजाफे से इंडस्ट्री को नुकसान सहना पड़ेगा। इसके लिए इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा।

 

यूसीपीएमए के प्रधान इंद्रजीत सिंह नवयुग के मुताबिक साइकिल इंडस्ट्री की प्रोडक्शन में बिजली का एक अहम रोल है। सरकार राहत की बजाए सुविधाएं छीन रही है। बिजली के दाम में लगातार बढ़ोतरी ही की जा रही है, जो इंडस्ट्री के भविष्य के लिए चुनौती है। ऐसे में यूसीपीएमए की ओर से इस बढ़ोतरी के खिलाफ शीघ्र गिल रोड स्थित कार्यालय में धरना दिया जाएगा। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव मोहिंदर अग्रवाल के मुताबिक पंजाब सरकार वादे कर मुकर जाती है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी न करने के बारे में चुनाव से पूर्व कहा गया था, लेकिन फिर से बढ़ोतरी कर बोझ बढ़ा दिया गया। पंजाब भर में व्यापार मंडल की ओर से पुतले फूंक प्रदर्शन किए जाएंगे।

बठिंडा में बिजली दर में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

 

सरकार की ओर से बिजली की दर में बढ़ोतरी के खिलाफ बठिंडा में प्रदर्शन हुआ। परस राम नगर चौक पर शुक्रवार को पूर्व पार्षद विजय कुमार शर्मा व अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बिजली के रेट बढ़ाकर सरकार गलत कर रही है। उन्होंने बिजली दर में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की।

Leave a Reply