पंड्या को देखने अस्पताल पहुंची नीता अंबानी
लंदन । टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अभी यहां पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। इस दौरान हार्दिक को देखने मुम्बई इंडियंस टीम की प्रमोटर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी पहुंचीं। नीता आजकल स्पोर्ट्स बिजनस समिट में भाग लेने के लिए लंदन में हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स समिट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी कहानी साझा की थी। हार्दिक ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में हार्दिक और नीता के हाथ में फूलों का गुलदस्ता है। हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘लंदन में मुझसे मिलने आने के लिए शुक्रिया भाभी। आपसे मिलकर अच्छा लगा। आपकी दुआएं और उत्साहजनक शब्द मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। आप हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत हो।’ वहीं नीता ने समिट में जसप्रीत बुमराह और पंड्या बंधुओं की तारीफ की। बुमराह और हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। नीता ने कहा, ‘मैं आप लोगों के साथ एक युवा खिलाड़ी की बेहतरीन कहानी साझा करना चाहती हूं जिसे मुंबई इंडियंस ने एक बेहद छोटे शहर से खोजा।’ उन्होंने कहा, ‘आज बुमराह युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत हैं।