पं. बंगाल कोयला आवंटन घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत पांच दोषी करार

नई दिल्ली। साल 2012 में पश्चिम बंगाल कोयला खदान आवंटन मामले में बरती गई अनियमितताओं को लेकर पूर्व केन्द्रीय कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत पांच को दोषी करार दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने इन सभी को दोषी माना है।

केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) जिसे इस घोटाले की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, वह इस केस को बंद करना चाहती थी। लेकिन, स्पेशल जज भरत पराशर ने साल 2016 में केन्द्रीय एजेंसी की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया। इसके साथ ही, सेवा निवृत्त आईएएस ऑफिसर समेत पाचों अभियुक्तों को ट्रायल का सामना करने को कहा। कई कोयला घोटाले में आरोपी एचसी गुप्ता को कई केसों में दोषी करार दिया गया है।
स्पेशल कोर्ट ने इन सभी को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आपराधिक षडयंत्र रचने का दोषी माना है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। सजा पर बहस के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
 

Leave a Reply