पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग, कैदी की मौत
बिहार के पटना में बाढ़ कोर्ट में अंधाधुंध फायरिंग की खबर है. इस फायरिंग में एक कैदी की मौत हो गई है जबकि 2 कैदी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायल कैदियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक कैदी का नाम गुड्डू बताया जा रहा है जो बाप–बेटे के हत्या में आरोपी था. गुड्डु सिंह को सीने में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक कैदी कोर्ट में पेशी के लिए कोर्ट में लाए गए थे. फिलहाल मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. हालात काबू में हैं. इस घटना से कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कोर्ट सुरक्षा में सैफ के चार जवान तैनात हैं. कोर्ट में कही भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है.