पति अजितेश के लिए साक्षी मिश्रा ने रखा पहला करवाचौथ, मां को याद कर हुई भावुक

बरेली. अंतरजातीय विवाह (Inter State Marriage) करने वाली बरेली (Bareilly) से बीजेपी विधायक (BJP MLA) की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) ने पति अजितेश (Ajitesh) के लिए गुरुवार को अपना पहला करवाचौथ रखा. इस मौके पर साक्षी अपनी मां को याद कर भावुक हो गईं. न्यूज़ 18 से बातचीत में साक्षी मिश्रा ने बताया कि आज मैं अपनी मां को बहुत याद कर रही हूं. पति अजितेश के लिए लंबी उम्र की कामना करते हुए बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने कहा कि मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगली बार करवाचौथ मैं अपने घर बरेली में परिवार के साथ मनाऊं. उन्होंने कहा कि तब तक सब कुछ ठीक हो जाए.

बता दें कि हाल ही में साक्षी के पिता बरेली के बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी (BJP) विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल ने एक नवजात बच्ची को गोद लिया था. दरअसल, श्मशान भूमि (Cremation Ground) में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर मटके में एक बच्ची मिली थी. किसी ने बच्ची को मटके में बंद कर वहां दफन कर दिया था. पीड़ित बच्‍ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब पप्पू भरतौल ने इस नवजात बच्ची के पालन-पोषण का जिम्मा उठाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस बच्ची का नाम सीता रखा है क्योंकि वो जमीन के नीचे से मिली है.

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत उठाएंगे खर्च
नवजात के गोद लेने पर राजेश मिश्रा ने कहा कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत वो इस बच्ची का सारा खर्चा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इसकी शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.

साक्षी ने किया था अजितेश शादी
विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा बीते तीन जुलाई को अपने घर से अचानक चली गई थी, और उन्होंने अजितेश से लव मैरिज कर ली थी. इसके बाद 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था. इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान का खतरा बताया था. यह दोनों वीडियो वायरल हो गए थे और मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था.

सुरक्षा कारणों से नहीं दी जा सकती जानकारी
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए साक्षी और अजितेश के प्रवास की जानकारी नहीं दी जा सकती. हालांकि, दोनों राष्ट्रीय राजधानी में ही रह रहे हैं. दिल्ली में रहते हुए साक्षी अपने भविष्य की योजनाओं पर काम कर रही हैं तो अजितेश फोन के जरिए टाइल्स का अपना बिजनेस संभाल रहे हैं.

Leave a Reply