पति ले आया ‘भुतही’ लौकी, पत्नी बोली- घर छोड़कर चली जाऊंगी …जानिए क्या था राज
घर के फ्रीज में रखी कटी हुई लौकी का साइज रातभर में अचानक इतना बढ़ गया कि वकील साहब और उनकी पत्नी ने डर के मारे फ्रीज खोलना छोड़ दिया और धमकी दी कि घर छोड़कर चली जाऊंगी। ये घटना सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर है, लेकिन सौ प्रतिशत सही है। 'भुतही' लौकी की घटना पटना हाईकोर्ट के एक वकील के घर की है।
फ्रीज में रख दी आधी लौकी
वकील साहब ने बताया कि रोज-रोज भिंडी, परवल, करेला लेकर आते थे तो पत्नी ने कहा कि कभी लौकी भी तो लाया करिए। पत्नी की फ़रमाइश पर उन्होंने शुक्रवार को बाजार से एक छोटी-सी लौकी खरीद ली और घर पहुंचकर पत्नी को ये कहते हुए दिया कि लो भई, लौकी ले आया हूं। पत्नी ने लौकी को आधा काटा और उसकी सब्जी बना डाली। उन्होंने शेष बची आधी लौकी को फ्रीज में रख दिया।
राताेंरात बढ़ गया साइज
शनिवार की सुबह जब वकील साहब की पत्नी चाय बनाने के लिए दूध निकालने गईं और फ्रीज खोला तो नजर लौकी पर पड़ी। उसे देखते ही उनकी चीख निकल पड़ी। कटी हुई लौकी का साइज खुद-ब-खुद रातभर में काफी बढ़ गया था।
पत्नी बोली: घर पर भूत का साया
पत्नी ने वकील पति से पूछा यह भूतहा लौकी कहां से खरीद लाए? आख़िर कटी हुई छोटी-सी लौकी का साइज इतना कैसे बढ़ गया? अब मैं तो इस घर में भी नहीं रहने वाली। ये लौकी विचित्र है, भुतहा है या फिर इस घर में ही भूत का साया है। वकील साहब को भी यह बात समझ में नहीं आई कि अखिरकार रातोंरात लौकी का साइज इतना बढ़ कैसे गया?
पड़ोसी ने सुलझाई गुत्थी
वकील साहब के परिवार को परेशान देख कर पड़ोसी ने लौकी का साइज अचानक बढ़ जाने की गुत्थी सुलझाई। पड़ोसी ने बताया कि किसान ने लौकी के साइज को बढ़ाने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया होगा। उसी से कटी लौकी का भी साइज बढ़ गया। यही जानलेवा इंजेक्शन ग्वाले गाय को दूध ज्यादा निकालने के लिए दिया करते हैं। इसके बाद वकील साहब के परिवार को जान में जान आई और लौकी को फ्रीज से निकाल फेंका। पत्नी ने कहा- अब लौकी कभी मत लेना, परवल-भिंडी ही ठीक है।