पत्नी और 2 बेटियों के टुकड़े करने वाला आरोपी 182 दिन बाद गिरफ्तार

भिवानी । साल 2018 के अंत में इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले में दो लाख रुपये के इनामी हत्यारे को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार करने कर लिया है। बता दें कि राजेश नामक इस कबाड़ी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या कर उनके सिरों को धड़ से अलग कर दिया था। दिल दहला कर देने वाली इस घटना के शुरुआती दौर में पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना तो दूर, शव महिला के हैं या पुरुष के ये तक पता लगाना मुश्किल था।
पूरा मामला 28 दिसंबर 2018 का है। भिवानी एसपी गंगाराम पूनिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक रोङ पर खरक गांव के खेतों में एक प्लास्टिक के ड्रम में सिर कटे तीन शव मिले थे। तीनों को बुरी तरह से तेजधार हथियार से काटा गया था। पोस्टमार्टम के बाद पता चल सका कि एक शव 30-35 वर्षिय महिला का, एक शव 10-12 वर्षिय बच्ची और एक शव 2-3 साल की बच्ची का है। एसपी ने बताया कि शवों के पास मिले कपड़े के थैले पर लिखे पते के हिसाब से पुलिस मध्य प्रदेश के एतिहासिक पर्यटन स्थल खुजराहो तक पहुंची। इस मामले में आसपास के जिलों की पुलिस के अलावा दिल्ली व मध्य प्रदेश की पुलिस की मदद ली जा रही ।
जानकारी के अनुसार असम की रहने वाली महिला रोहतक गेट निवासी कबाङ का काम करने वाले राजेश के पास उसकी तथाकथित पत्नी के रूप में रहती थी। कुछ सालों बाद जब दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई तो राजेश ने इस महिला और उसकी दो बेटियों को अपने दो साथियों पूनम फौजी व मखन के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।  तेजधार हथियार से तीनों के सिर काट डाले और धड़ों को रोहतक रोड पर खरक-कलां गांव के खेतों में एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल के फेंक दिया। वहीं तीनों शवों के सिरों को कहीं और दबा दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारा राजेश दिल्ली जाकर रहने लगा था। अब आरोपी से पुछताछ की जाएगी कि तीनों शवों के सिरों को कहां छुपाया गया है। 

Leave a Reply