पत्नी ने व्हाट्सएप चैट से रोका तो दे दी जान, हाल में हुई थी शादी

एक पति को जब पत्नी ने व्हाट्सएप चैट करने से रोका तो उसने सुसाइड करके जान दे दी. पति अपनी एक महिला मित्र से चैटिंग किया करता था. उसके सुसाइड करने के बाद महिला मित्र ने भी एसिड पीकर जान दे दी. 
पुलिस ने कहा है कि शिव कुमार (27) की पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गों से शिकायत की चेतावनी दी. 
शिवकुमार अपनी महिला मित्र वेनेला (19) के साथ चैटिंग करता था. वेनेला उसकी बचपन की दोस्त थी.
शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें. इसके बाद शिव कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 
शिव कुमार की मौत की खबर पाकर सदमे में आई वेनेला ने शनिवार को ही एसिड पी लिया. वेनेला को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया. सिकंदराबाद के मारेडपल्ली में यह हादसा हुआ. 
पुलिस ने कहा कि पेशे से इलेक्ट्रिशियन शिव कुमार की शादी पिछले महीने ही हुई थी. वह शादी के बाद भी अपने वेनेला के साथ फोन के जरिये संपर्क था.
 

Leave a Reply