परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए सकोरे बांटकर युवाओं ने शुरू की जागरुकता मुहिम –
इन्दौर । गर्मियों में परिंदों के लिए पानी का इंतज़ाम ज़रूर करें। एक विशेष अभियान के तहत आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। गर्मी में पानी नहीं मिलने से कई परिंदों की मौत हो जाती है। यह बात यूथ चैरिटी ग्रुप के अध्यक्ष शाहरुख पटेल बादशाह ने परिंदों के लिए सकोरे वितरण अभियान की शुरूआत करते हुए होटल रेडिसन चौराहा पर उपस्थित जनों के समक्ष कही। यूथ चैरिटी ग्रुप द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा पलासिया, रेडिसन चौराहा, खजराना रिंग रोड, रीगल, विजय नगर, राजबाड़ा, जंजीर वाला चौराहा पर आने जाने वाले राहगीरों को सकोरे वितरित किये। इस तरह शहर के युवाओं ने परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए जागरुकता मुहिम शुरू की है।
इस अवसर पर सचिव अनमोल पंजाबी कहा पानी के सकोरे रखने का हमारा छोटा सा प्रयास परिंदों की प्यास बुझा सकता है। साथ ही इन्हें जिंदगी मिल सकती है। सुबह घरों के आसपास गोरैया, मैना व अन्य पक्षियों की चहचहाहट मन में नई ताजगी भर देती है। घरों के आगन, मुंडेर, छत एवं बाहर फुदकती नन्ही-नन्ही गोरैया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है।अमन पटेल ने कहा कि पानी सभी के लिए जरूरी है। गर्मियों में कई परिंदो की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है।इंसान होने के नाते हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सभी का ख़्याल रखें। जावेद पटेल बादशाह ने शहरवासियों से अपने मकान की छत, ऑफिस, लॉन, बालकनी में परिंदों के लिए पानी के परिंदे रखने की अपील की है।