परिवार और दोस्तों के लिए वक्त निकालना कियारा को लगता है  अच्छा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का टूरिस्ट वाला अवतार काफी कूल है। बताया जा रहा है ‎कि हाल ही में वह इटली में लंबी छुट्टी मनाकर वापस आई हैं। बताया गया ‎कि कियारा आडवाणी को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच परिवार और दोस्तों के लिए वक्त निकालना भी अच्छा लगता है। वहीं बॉलीवुड के अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले वह भूमध्यसागरीय देश की अगली यात्रा पर जाने की योजना बना रही हैं।  इसी बीच उन्होंने अपनी यात्राओं को लेकर  कहा ‎कि "मैं हमेशा से इटली जाना चाहती थी। उस देश का इतिहास और वहां की संस्कृति काफी वृहद है, इतना कि आपको उसके बारे में जानकर अचरज होगा। मैंने मिलान, फ्लोरेंस और लेक कोमो की यात्रा की। यह मजेदार होने के साथ ही सुकूनभरा भी रहा है। इसके आगे उन्होंने बताया ‎कि '' अभी भी बहुत कुछ देखना और कई जगह घूमना बाकी है, जिसके लिए मैं अगली यात्रा की योजना बना रही हूं और इस बार मैंने दक्षिणी इटली और रोम दोनों जगहों पर घुमने के लिए अपनी यात्रा को बांटने का निर्णय लिया है, क्योंकि मात्र 10 दिन में सभी जगह घूमना नामुमकिन है। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरी अगली यात्रा अधिक आरामदायक हो।" इसके अलावा उन्होंने बताया ‎कि "मेरा पासपोर्ट, मेरे आरामदायक जूतों की एक जोड़ी, धूप का चश्मा, सनब्लॉक, संगीत सुनने के लिए बॉट एयर डोप्स और एक क्रॉसबॉडी बैग ये सब मैं यात्रा के दौरान अपने साथ रखती हूं।" वहीं, कियारा ने टोक्यो, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका में यात्रा करने के बारे में बताया ‎है। इसके साथ ही मैं अपने देश में भी घूमना चाहती हूं, यहां कई शानदार जगह हैं, जहां घूमने जाया जा सकता है।" वहीं, अभिनेत्री ने अपनी ‎फिटनेस के बारे में कहा ‎कि "जब मैं दूसरे देश में रहती हूं तो खूब टहलती हूं। यह खुद को फिट रखने का और नई जगहों को तलाशने का सबसे बेहतरीन तरीका है।" इसके अलावा अभिनेत्री ने बताया, "मैं कभी भी अकेले यात्रा पर नहीं गई हूं, मुझे अपने परिवार या दोस्तों का साथ चाहिए होता है।" 

Leave a Reply