परेशानी के बावजूद नोटबंदी के 41 दिन बाद भी PM मोदी के साथ जनता: सर्वे
नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद भले ही लोगों को कैश के लिए लोग कई समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस फैसले के 41 दिन बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोग सिर्फ नोटबंदी पर ही उनका साथ नहीं दे रहे, बल्कि उनपर राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों को भी अधिकांश लोग आधारहीन मानते हैं। यह जानकारी सी-वोटर के एक सर्वे से सामने आई है। नोटबंदी के 42 दिन बाद सी वोटर के सर्वे में लोगों का पीएम मोदी में भरोसा बरकरार है।
पीएम मोदी के फैसले के साथ है लोग
नोटबंदी से होने वाली परेशानी की तय समय के समाप्त होने से पहले आए इस सर्वे में कहा गया है कि भले लोग पीएम मोदी के फैसले के साथ हैं , लेकिन अब वे मान रहे हैं कि दिक्कतें बढ़ी हैं और लोग जल्द चाहते हैं कि हालात सामान्य हों। सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। नोटबंदी पर साथ दे रहे लोग असुविधा से नाराज हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोगों का मानना है कि गरीबों को अमीरों की अपेक्षा अधिक नुकसान हो रहा है ।
राहुल के आरोप में दम नहीं
नोटबंदी के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। अधिकांश लोग इस आरोप को आधारहीन बता रहे हैं। सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, 82.7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी पर लगे आरोप आधारहीन हैं। वहीं, सिर्फ 17.3 प्रतिशत लोग हैं जो इस आरोप को गंभीर मान रहे हैं। सर्वे में शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के अलग-अलग उम्र के लोगों से कुछ सवाल किए गए।