पहली बार दिल्ली में बम्बी ऑपरेशन, 20 घंटे बाद बुझी आग
मालवीय नगर में आग पर काबू पाने उड़ा हेलिकॉप्टर
गोदाम मालिक गिरफ्तार, नहीं थी एमसीडी की परमिशन
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के रबर गोदाम में लगी आग भारतीय वायुसेना की मदद से 20 घंटे बाद बुझाई जा सकी है। आग इतनी विकराल थी कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसे बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है।
मंगलवॉर की रात में लगी आग को बुधवार को बुझाया जा सका। आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। खौफ का आलम ये था कि लोगों ने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया था। इस आग की वजह से आस-पास की 13 बिल्डिंग को खाली कराना पड़ा है। आसपास के मकानों में मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आग के बाद इलाकों में धुआं फैल गया, जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतें हुईं। सूत्रों के अनुसार रबर के गोदाम की एमसीडी से परमिशन नहीं थी, जबकि पुलिस ने गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
– सेना ने मोर्चा सभाला
एमएलएच श्रेणी का हेलिकॉप्टर सरसावादीद से उड़ान भरा और रेकी करते हुए पालम में उतरा गया। उसके बाद हेलिकॉप्टर आग पर काबू पाने के लिए बम्बी बकेट से लैस हुआ। हेलिकॉप्टर ने यमुना जलाशय से पानी भरा और अग्नि स्थल पर पानी गिराया गया है। यह कार्रवाई 3 बार की गई। यह पहला मौका था जब शहरी स्थिति में बम्बी ऑपरेशन करना पड़ा। शहरी स्थितियों में पानी सटीक रूप से गिराना पड़ता है क्योंकि आस-पड़ोस में बड़ी-बड़ी इमारतें होती और आनुशंगिक नुकसान की संभावना होती है। कार्रवाई सुबह शुरू हुई जब माइटी आरमर्स के विंग कमांडर प्रदीप भोला ने उड़ान भरी और आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। इस घटना में कुल लगभग 8000 लीटर पानी गिराया गया।
– रहवासी परेशान
गोदाम के पास रहने वाले रहवासियो ने ईएमएस को बताया कि मंगलवार शाम को आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया था। लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण किया है।