पाकिस्तान ने भी मानी बाहुबली 2 की धाक
कराची। बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और इस बात से पड़ोसी देश भी इंकार नहीं कर सकता। जी हां, पाकिस्तान में भी बाहुबली के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं और लोगों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
उमर संधू नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने टवीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें लोग शो की टिकट के लिए लाइन में लगे हैं। दूसरी फोटो में लोग सिनेमा हॉल से मूवी देखकर निकल रहे हैं।
उमर ने लिखा की बाहुबली पाकिस्तानी में भी सुपर रॉकिंग है। पब्लिक को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। कराची और लाहौर में फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं।