पाकिस्तान बॉर्डर के पास एटीएम में ब्लास्ट, सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाई चिंता

राजस्थान के गंगानगर के साधुवाली में आर्मी केंटोनमेंट क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम में शनिवार की सुबह ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में शॉपिंग काम्पलैक्स की छत उड़ गई. बता दें कि साधुवाली इलाका पाकिस्तान बोर्डर के पास है और वहां लगातार घुसपैठ होती रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके से कुछ देर पहले के सीसीटीवी फुटेज ने इन ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक युवक रात दो बजकर चालीस मिनट पर मंकी कैप पहने हुए एटीएम में दाखिल हुआ. उसने सबसे पहले कैमरा तोड़ा, फिर एटीएम से छेड़छाड़ की और कुछ देर एटीएम में रुकने के बाद बाहर निकला गया.

बताया जा रहा है कि शख्स के निकलने के 20 मिनट बाद ही वहां जोरदार धमाका हुआ. सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के लिए इलाके को सील कर दिया.

 

एसीबीआई की ओर से पुलिस में केस दर्ज कराया गया. लेकिन अभी तक सुरक्षा और पुलिस एजेंसियां ब्लास्ट की वजह पर कोई जवाब नहीं दे रही हैं. सेना के सूत्रों के मुताबिक, ये भी जांच की जा रही कि कहीं आंतकी वारदात तो नहीं थीहालांकि, सेना सहित दूसरी एजेंसियां इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं. वे हर एंगल पर इसकी जांच कर रही हैं.

Leave a Reply