पाकिस्तान से लौटे भारतीय उच्चायुक्त, नीतीश ने रद्द किया औरंगाबाद का कार्यक्रम

Pulwama Terror Attack : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुए आतंकवादी हमले पर आज सर्वदलीय बैठक है। हमले की जानकारी देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले, शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने कश्मीर के पुलवामा जिला में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने गए थे। गुरूवार को हुए सुरक्षाबलों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले में शहीद के घरवाले उनकी शहादत पर तो फख्र कर रहे हैं मगर अपनों के बिछड़ने का घाव उनको असहनीय दर्द दे रहा है। हमले में सबसे ज्यादा 12 जवान उत्तर प्रदेश के शहीद हुए हैं। उत्तराखंड, बिहार और झारखंड ने भी अपने जिगर के टुकड़ों को खोया है। किसी के सर से पिता का साया उठ गया तो कई माता-पिताओं के आंखों के नूर चल बसे। 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के निहायत ही हैवानियतपूर्ण हमले के खिलाफ भारत को लगातार वैश्विक समर्थन मिल रहा है और इसी क्रम में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका देश भारत के साथ है।
आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अजीत कुमार आजाद का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह जैसे ही उसके पैतृक आवास लोक नगर में पहुंचा तो आंसुओं का सैलाब फुट पड़ा। अंतिम दर्शन को पहुंचे हजारों लोगों ने आजाद अमर रहे नारे को बुलंद किया वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहीद का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके दरवाजे पर रखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक अंतिम संस्कार में भाग लेंगे।
 

Leave a Reply