पार्किंग का सबूत दिखाने के बाद ही नई गाड़ी के मालिक बन पाएंगे!
मोदी सरकार जल्द ही नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्किंग की जगह की उपलब्धता का प्रमाणपत्र अनिवार्य कर सकती है। यानी पार्किंग का सबूत दिखाने के बाद ही आप नई गाड़ी के मालिक बन पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो सड़कों पर से गाड़ियों के दबाव को कम करने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा, पार्किंग की किसी पर्याप्त जगह की उपलब्धता के प्रमाणपत्र के बगैर किसी कार या वाहन का पंजीकरण नहीं किया जाना चाहिए। इस संबंध में उनके मंत्रालय और भूतल परिवहन मंत्रालय के बीच चर्चा भी हुई है। नायडू ने कहा, मैं नितिन गडकरी के साथ चर्चा कर रहा हूं और राज्यों को भी इस मामले की जानकारी दी जा रही है। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जहां से इसे लागू किया जा सके।
गूगल लोकेटर दिल्ली में शौचालय खोजने में मदद करेगा
कार्यक्रम में उन्होंने कहा, भविष्य में यह अनिवार्य होगा कि शौचालय के बगैर किसी भवन के निर्माण की इजाजत नहीं दी जाएगी। इससे पहले, उन्होंने गूगल टॉयलेट लोकेटर लॉन्च किया जो दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ-साथ इंदौर और भोपाल में भी शौचालय खोजने में लोगों की मदद करेगा। नायडू ने कहा कि गूगल मंच 6200 सार्वजनिक शौचालयों के स्थल का पता बताएगा। यह शॉपिंग मॉल, अस्पतालों, बस-रेल स्टेशनों, पेट्रोल पंपों और मेट्रो स्टेशनों में उनकी उपलब्धता बताएगा।