पार्क में लड़कियो के वीडियो बनाने वाला अब पुलिस गिरफ्त में
जयपुर । ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड जयपुर कमिश्नरेट की महिला कॉन्स्टेबल शर्मीला और संगीता ने सार्वजनिक पार्क में महिलाओं और बालिकाओं के वीडियो बनाने वाले जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी वंश शर्मा को विद्याधर नगर थाने में गिरफ्तार करवाया है। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल को एक व्यक्ति ने बताया कि एक लड़का रोजाना पार्क में आकर महिलाओं और बालिकाओं के अपने मोबाइल से वीडियो बनाता है। इस पर टीम ने निगरानी रखना शुरू किया लेकिन लड़का पार्क में नहीं मिला। फिर एक व्यक्ति ने टीम को फोन करके बताया कि वह लड़का विद्याधरनगर में फिजियोथेरेपी क्लीनिक पर काम करता है। इस पर टीम ने क्लीनिक के पास में ही उस लड़के को रोककर अपना परिचय देते हुए पूछताछ करनी चाही तो वह भागने की कोशिश करने लगा। इस पर टीम ने पुरूष कांस्टेबल राकेश की सहायता से थाने की चेतक को बुलाकर उसे सुपुर्द किया। टीम ने उसके मोबाईल को चेक किया तो उसमें महिलाओं और बालिकाओं के फोटो और वीडियो मिले।इनके बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टीम ने जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी वंश शर्मा को सीआरपीसी 151 में गिरफ्तार करवाया है। डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा की कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं, अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। महिला यदि एफआईआर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड के द्वारा व थाने के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने कहा की हमारी हेल्पलाइन 100, 112, 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 पर कॉल करें। हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है