पाली में LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, दहशत फैली, बस्ती खाली और होटल-ढाबे बंद करवाए

पाली. जिले में सोमवार देर रात पाली-अहमदाबाद फोरलेन (Pali-Ahmedabad Fourlane) पर बड़ा हादसा (Big accident) हो गया. यहां एलपीजी गैस (Lpg gas) से भरा एक टैंकर पलट (Tanker overturns) गया. इससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली की सप्लाई बंद (Power supply off) करवाने के साथ ही पास ही स्थित बस्ती को भी खाली करवाया लिया. दोनों तरफ का यातायात रोक (Traffic stop) दिया गया. बाद में मार्ग को डाईवर्ट किया गया. मंगलवार को सुबह 6 बजे एक तरफ का रास्ता (गुजरात की तरफ जा रहे) खोला गया है.

सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलटा टैंकर

जानकारी के अनुसार हादसा पाली शहर से 20 किलोमीटर दूर पाली-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-162 पर सोमवार देर रात हुआ. वहां आईओसी का एलपीजी गैस से भरा टैंकर गुजरात के कांडला से हरियाणा के पानीपत की तरफ जा रहा था. इस दौरान टैंकर डिंगाई गांव के नजदीक सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. इससे टैंकर पलट गया. उसका केबिन और टैंकर दोनों अलग-अलग हो गए. उसके बाद टैंकर के प्रत्येक हिस्से से गैस रिसाव शुरू हो गया. टैंकर में 18 टन गैस से भरी हुई थी. टैंकर पलटने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में यातायात रुकवाया. पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद करवाकर मोबाइल के उपयोग पर भी पाबंदी लगा दी गई. पास ही में स्थित 50 घरों की बस्ती को भी खाली करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. एहतियात के तौर पर इस मार्ग के सभी होटल-ढाबों को भी बंद करवा दिया गया. पुलिस द्वारा समय पर सूचना देने के बाद भी जोधपुर आईओसी का रेस्क्यू दल मौके पर नहीं पहुंचा.

रातभर चला लीकेज बंद करने का काम

पुलिस द्वारा बार बार सूचित करने पर अजमेर से अधिकारियों-कर्मचारियों का रेस्क्यू दल रात 11:30 बजे मौके पर पहुंचा और लीकेज को दुरुस्त करने का काम शुरू किया. यह काम मंगलवार को सुबह तक चलता रहा. इस बीच राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. बाद में पुलिस ने यातयात को केनपुरा हेमावास से होते हुए डाइवर्ट किया. टैंकर फटने की आशंका से पुलिस और आईओसी के अधिकारी सहमे हुए रहे. मौके पर 3 दमकलों को बुलवाकर वहां खड़ा रखा गया. अभी भी राजमार्ग पर एक तरफ का रास्ता बंद है.
 

Leave a Reply