पाली व जालोर-सिरोही में रिकॉर्ड मतदान, बाड़मेर-जैसलमेर के मतदाता पिछड़े
जोधपुर। दिल्ली में देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना नुमाइंदा भेजने के लिए सोमवार को मारवाड़ की चार सीटों पर शाम छह बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लहर नहीं होने के बावजूद भीषण गर्मी में मारवाड़ के लोगों ने जमकर मतदान कर इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। जोधपुर में 67.25, पाली में 62.33, जालोर-सिरोही में 65.21 फीसदी मतदान के साथ नया रिकॉर्ड बना। जबकि बाड़मेर के मतदाता दो फीसदी के अंतर से पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूक गए। यहां 71.74 फीसदी मतदान हुआ। नतीजे 23 मई को आएंगे।
मारवाड़ के लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। भीषण गर्मी भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पाई और वे मतदान करने उमड़ पड़े। लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे इस मतदान में सुबह से ही कई मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतारें लग गई। सुबह तेज गति के साथ शुरू हुए मतदान में दोपहर को कुछ ब्रेक अवश्य लगा लेकिन लोग उमड़ते रहे और मतदान का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
जोधपुर के सरदारपुरा में 64.07, जोधपुर शहर में 63.36, सूरसागर में 64.53, फलोदी में 61.71, लोहावट में 66.38, शेरगढ़ में 63.80, लूणी में 65.05 व पोकरण में 75.15 फीसदी मतदान हुआ है। जालोर-सिरोही में आज मतदाताओं ने 65.21 फीसदी मतदान कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। यहां वर्ष 2014 में मोदी लहर में 59.06 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि वर्ष 2009 में महज 37.95 फीसदी मतदान हुआ। रानीवाड़ा में 74.90, सिरोही में 55, पिंडवाड़ा में 64.91, रेवदर में 64.30, सांचौर में 69.74, भीनमाल में 65.55, आहोर में 58.50 व जालोर शहर में 62 फीसदी मतदान हुआ। पाली के मतदाताओं ने मोदी लहर में 57.76 फीसदी मतदान किया था, लेकिन बार 62.33 फीसदी मतदान कर नया इतिहास रच दिया। पाली में इस बार रिकॉर्ड संख्या में नए मतदाता भी जुड़े। गत चुनाव में यहां 14.46 लाख मतदाता थे। इस बार इनकी संख्या बढ़कर 21.61 लाख हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि नए मतदाताओं ने जमकर मतदान कर रिकॉर्ड स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। पाली के सोजत में 66.61, पाली शहर में 64.84, मारवाड़ जंक्शन में 55.34, बाली में 55.68, सुमेरपुर में 60.85, ओसियां में 60.25, भोपालगढ़ में 61.92 व बिलाड़ा में 58.07 फीसदी मतदान हुआ।