पीएनबी के 8 अधिकारियों समेत 10 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली | सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रैडी हाउस शाखा में नौ करोड़ रुपये के गारंटी पत्र के कथित दुरुपयोग मामले में बैंके के 8 अधिकारियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बैंक के डीजीएम भी शामिल हैं, जो वर्तमान में नई दिल्ली पीएनबी में तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि संजय कुमार प्रसाद डीजीएम नई दिल्ली हैं। जब उनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था तो वह एजीएम के पद पर थे। इनके अलावा अन्य अधिकारी बैचू बंसी तिवारी पूर्व मुख्य प्रबंधक विदेशी मुद्रा विभाग, यशवंत त्रियंबक जोशी पूर्व प्रबंधक विदेशी मुद्रा विभाग, प्रफुल्ल प्रकाश सावंत पूर्व विदेशी मुद्रा विभाग अधिकारी, शिव मोहिंद्र शर्मा पूर्व मुख्य इंटरनल ऑडिटर, मनोज हनुमंत करात पूर्व सिंगल विंडो ऑपरेटर, अमर सुखदेव जाधव और सागर दाताराम सावंत हैं। इनके अलावा मैसर्स चंद्री पेपर एंड एलाइड प्रोटेक्ड्स प्रा.लि फर्म के निदेश ईश्वरदास अग्रवाल और आदित्य मुंबई हैं। सीबीआई ने आरोपियों को मुंबई स्थित सीबीआई की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 21 दिसंबर तक के लिए हिरासत में लिया है। सीबीआई ने बताया कि 9 मार्च 2018 को उक्त आरोपियों के खिलाफ नौ करोड़ रुपये से अधिक की जालसाजी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तफ्तीश में पाया गया कि बैंक अधिकारियों और फर्म के निदेशकों ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये लैटर ऑफ अंडरटेकिंग तैयार किए और करोड़ों रुपये की राशि बेल्जियम *स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसर्फर की थी।