पीएम मोदी के आगमन से पहले सभा मंडप धराशायी

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से एक दिन पहले साबरकांठा के हिम्मतनगर में तेज आंधी में सभा मंडप धराशायी हो गया| सोमवार को गुजरात के मौसम ने अचानक करवट ली और धूल भरी आंधी के साथ कई जगह बारिश हुआ| मंगलवार को भी यही हाल रहा कई जगह धूल भरी आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरे|
गुजरात में लोकसभा के लिए वोटिंग के आड़े एक सप्ताह का समय रह गया है और भाजपा व कांग्रेस जी जान से प्रचार में जुटी हैं| पीएम मोदी कल के लिए गुजरात में प्रचार के लिए आनेवाले हैं| जिसमें हिम्मतनगर, सुरेन्द्रनगर और आणंद में जनसभाएं करेंगे| उत्तरी गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर में पीएम मोदी की रैली का आयोजन किया था| बुधवार को पीएम मोदी इस रैली को संबोधित करने आनेवाले थे| लेकिन एक दिन पहले ही तेज आंधी में सभा मंडल धराशायी हो गया| हिम्मतनगर के बेरणा रोड पर मोदी ग्राउंड में दोपहर 2.30 बजे पीएम मोदी की सभा होनी है| जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं| लेकिन आज तेज आंधी ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया| 
हांलाकि राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा उसी स्थान पर तय वक्त होगी| सभा से पहले सभा मंडप पूरी तरह से फिर तैयार कर लिया जाएगा| पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में साबरकांठा, अरवल्लीऔर मेहसाणा पुलिस को तैनात किया गया है|

Leave a Reply