पीयू चित्रा विश्व एथलेटिक्स के पहले ही दौर से बाहर 

दोहा । भारत की पीयू चित्रा यहां खेली जा रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले ही दौर से बाहर हो गयी हैं। एशियाई खिताब विजेता चित्रा ने 1500 मीटर दौड़ 4 मिनट 11.10 सेकंड में पूरी कर अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला पर यह उन्हें अगले दौर में पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं था। चित्रा दूसरे हीट मे आठवें और कुल 35 धावकों में 30वें स्थान पर रहीं। इसमें से तीनों हीट के शीर्ष छह खिलाड़ियों और उसके बाद के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया। 24 साल की चित्रा ने अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में इसी ट्रैक पर 4 मिनट 14.56 सेकंड के समय के साथ ही स्वर्ण पदक जीता था। वहीं नीदरलैंड की हसन सिफान 4 मिनट 03.88 सेकंड के समय के साथ नंबर एक पर रही। 

Leave a Reply