पुलवामा आतंकी हमले में शहीद दिनेश बोरसे की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम

नरोदा
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइन पर हुए आतंकी हमले में शहीद दिनेश बोरसे का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर जब अहमदाबाद लाया गया तो उनको आखिरी विदाई देने लोगों का हुजूम सड़क के दोनों ओर जम गया। हाथों में तिरंगा लिए खड़े लोग शहीद की अंतिम यात्रा को नम आंखों से विदाई दे रहे थे।

अहमदाबाद के नरोदा इलाके में रहने वाले संजय बोरसे पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के जवान के तौर पर तैनात थे। शनिवार को हुए आतंकी हमले में 8 जवान शहीद हुए थे। करीब 3 महीने पहले ही वह पिता बने थे। बोरसे का परिवार सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं देता रहा है। उनके दादा और पिता भी सीआरपीएफ में थे।

बोरसे के पार्थिव शरीर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसमें गृह राज्यमंत्री समेत डीजीपी और कलेक्टर भी मौजूद थे। गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने कहा कि शहीद बोरसे के परिजनों को राहत निधि से 4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply