पुलिस अधिकारियों के अनावश्यक तबादले के विरोध में युवा मोर्चा ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

जबलपुर।  विगत दिनों हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले ने कमलनाथ सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए है। पुलिस के अनावश्यक तबादले के विरोध में युवा मोर्चा जबलपुर द्वारा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में पिछले दिनों उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा मना किया गया परन्तु प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुए पथराव से पूरा महकमा रुष्ट था और पथराव करने वालों पर कार्यवाही कानून की दृष्टि से उचित भी थी लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही रुकवाकर पुलिस अधिकारियों के तबादले करा दिये गए।कांग्रेस सरकार अब वोटों के लिए इतनी निम्न हरकत कर रही है कि इस देश की व्यवस्था के साथ तक खिलवाड़ कर रही है। शांति और अमन कायम रखने के लिए ही पुलिस होती है और यदि इस तरह के तबादले  प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं तो इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस ही देश की फिजा बिगाड़ना चाहती हैं और  नागरिकता संशोधन कानून का विरोध गलत तरीके से करवा रही है। रंजीत पटेल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने का अधिकार सबको है लेकिन कानून को हाथ में लेकर नही और यदि प्रदेश सरकार उपद्रवियों का इस तरह से समर्थन करेगी तो पुरे प्रदेश में लोग राजनीतिक लाभ लेकर कानून का दुरुपयोग करने लगेंगे। सरकार की इस तरह की पुलिस विरोधी कार्यवाही से साफ स्पष्ट है कि वोटबैंक के लिये कांग्रेस देश में आग लगवा रही है जबकि यह बात सभी को स्पष्ट है कि नागरिकता कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए है नाकि लेने के लिए पर कांग्रेस अपनी हरकतों से पूरे देश का माहौल खराब कर रही है और अब कानून की रक्षा कर रहे लोगों से भी दुर्व्यवहार कर रही है।युवा मोर्चा पुलिस अधिकारियों के इस तरह हुए तबादलों का खिलाफ है और हमने प्रदेश में अराजकता फैला रहे मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है ताकि वे इतने ज्यादा लालच में रहकर काम न करें जिससे पूरे प्रदेश कानून का दुरुपयोग होने लगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर राज भटनागर, टीटू सोनकर, राहुल कपूर,लीविष पटेल, चंद्रशेखर पटेल, आयुष चौबे, कमल सिंह, रवि शर्मा, प्रतीक पांडेय,आकाश गुप्ता,योगेश सिंह,मोनू पटेल,अनिकेत चौरसिया, सोनू श्रीवास्तव,सुदीप सिंह,किशन ललवानी,मयंक मिश्रा,भूपेंद्र यादव,अंकित प्रâांसिस, गोपाल गुप्ता,सुमित सिंह,निक्की रजक,प्रीत सेंगर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply