पुलिस मुख्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक श्री शर्मा को दी भावभीनी विदाई
भोपाल। पुलिस मुख्यालय में 35 वर्ष की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक (अनु सचिवीय) कलाधर शर्मा को पुलिस मुख्यालय परिवार ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी। पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने कलाधर शर्मा को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
मूलत: पश्चिमी नेपाल के अर्गाखाची जिले के निवासी कलाधर शर्मा ने अपराध अनुसंधान विभाग में 35 साल की सेवाएं दी। अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण करने के बाद 31 मई को सेवा निवृत्त हुए श्री शर्मा को विभिन्न स्वत्व (क्लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने कलाधर शर्मा की मेहनत व लगन की सराहना की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग राजीव टंडन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण शाखा विजय कटारिया, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी आई पी कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिदेशक के स्टॉफ ऑफीसर राजेश सिंह चंदेल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक विकास पाठक व सुश्री किरनलता केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कलाधर शर्मा के परिजन उपस्थित थे।