पु‎लिस ने 1 लाख के इनामी असलम उर्फ चिंटू को ‎किया ‎गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था लोकेशन

कोटा । राजस्थान पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर 1 लाख के इनामी बदमाश असलम उर्फ चिंटू को धरदबोचा है। इसे राजस्थान पु‎लिस की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। दरअसल हत्या के मामले में सजा के दौरान सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद अपराध की दुनिया में वापस सक्रिय होने वाले असलम के खिलाफ हाल ही में कोटा की कोर्ट ने 21 दिन में उसे गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद से पु‎लिस लगातारअसलम उर्फ चिंटू की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन शातिर असलम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इस पर कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ और एसपी विकास पाठक ने असलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों की 6 टीमों का गठन किया। ये टीमें अलग-अलग स्तर पर अपना काम कर रही थी। इस क्रम में पु‎लिस ने असलम के कई साथियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन असलम को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस की टीमों ने राजस्थान के जयपुर, बीकानेर ,उदयपुर, अजमेर और झालावाड़ में उसकी तलाश में छापामारी की। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी चिंटू की तलाश की गई। 
जांच के दौरान पुलिस को असलम की पहली लोकेशन दिल्ली के आसपास मिली। इस पर कोटा पुलिस की दो विशेष टीमों को दिल्ली, नोएडा और हरियाणा भेज कर दबिश दी गई, लेकिन पुलिस की भनक पाकर बदमाश चिंटू भागकर महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ चला गया। आखिर में एडिशनल एसपी प्रवीण जैन के नेतृत्व वाली टीम ने झालावाड़ में मिली उसकी लोकेशन के बाद कड़ी घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने कोटा ग्रामीण के दर्रा इलाके से 1 लाख इनामी बदमाश हो धरदबोचा। इस टीम में सीआई मनोज सिकरवार, राजेंद्र सिंह कमांडो, अमर सिंह, पुष्पेंद्र झाझड़िया, साइबर सेल के विशेषज्ञ प्रताप सिंह और इन्द्र सिंह शामिल थे। वे पल पल पर साइबर सेल की राडार पर आ रहे कुख्यात बदमाश असलम चिंटू को ट्रेस कर रहे थे। जानकारी के मुता‎बिक असलम उर्फ चिंटू के खिलाफ कोटा के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इसमें से आधा दर्जन मामले न्यायालय विचाराधीन चल रहे हैं। कुछ मामलों में असलम कोर्ट से बरी भी हो चुका है। हत्या के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद असलम के खिलाफ कोटा की कोर्ट से 4 संगीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। वहीं कोटा पुलिस ने चिंटू की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उसके मकान में नगर विकास न्यास की ओर से दबाव बनवाकर दो दिन पहले तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की थी।

Leave a Reply