पेड़ से टकराई रेसर अश्विन की BMW, लगी आग, पत्नी समेत मौत
प्रोफेशनल रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी की एक बड़े कार हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा चेन्नई के संथोम हाई रोड पर हुआ, जहां अश्विन की बीएमडब्ल्यू पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार पेड़ और दिवार के बीच फंस गई।
पुलिस के मुताबिक कार में फंस जाने की वजह से अश्विन और पत्नी निवेदिता निकल नहीं पा रहे थे। थोड़ी देर में कार में आग लग गई और दोनों बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गेट खोलकर दोनों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी मौत पहले ही हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक आग इतनी जोरदार थी कि उसे बुझाने में करीब आधा घंटा लग गया। दोनों को जब निकाला गया तो जल जाने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में जब कार के रजिस्ट्रेशन की पहचान की गई तो पता चला कि कार में अश्विन और उनकी पत्नी थीं। वो दोनों अपने दोस्त के यहां से घर वापस लौट रहे थे। बता दें कि अश्विन एक नेशनल रेसर थे और उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में डॉक्टर थीं।