पेरिस: मैक्रों की ‘जीत’ का जश्न
पेरिस। चुनाव में शानदार जीत के बाद लॉवरे संग्रहालय के मुख्य परिसर में इमैन्युएल मैकरॉन जैसे ही दाखिल हुए, झंडे लहराते हजारों समर्थकों ने पूरे जोश के साथ उनका अभिवादन किया।
मैकरॉन(३९) जैसे ही मंच की आेर बढ़े संग्रहालय के विश्व प्रसिद्ध कोर्टयार्ड स्थित कांच का पिरामिड स्वर्ण आभा में दमक उठा। उन्होंने कहा,च्च्आज रात, फ्रांस जीताज्ज्। युवा समर्थकों में से अधिकतर ने मैकरॉन के मध्यमार्गीय आंदोलन च्एन मार्केज् का टी-शर्ट पहन रखा था। धुर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंदी मेरिन ले पेन पर मैकरॉन ने ३५ फीसदी के मुकाबले ६५ फीसदी से जीत दर्ज की। लोग च्च्राष्ट्रपति मैकरॉन, राष्ट्रपति मैकरॉनज्ज् चिल्ला रहे थे।
मैक्रों की जीत के पूर्वानुमान के बाद जश्न के लिए जुटे एन मार्शे! मूवमेन्ट के समर्थक. फ्रांस में इस बार दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों से अलग पार्टी का नेता पहली बार राष्ट्रपति बनने जा रहा है। इमैनुएल मैक्रों ने अप्रैल २०१६ में एन मार्शे! मूवमेन्ट की शुरुआत की थी। मैक्रों को ६५ फीसदी और मरी ल पेन को करीब ३४ फीसदी वोट मिले हैं।