पैसे नहीं दिए तो बेटे ने किया मां का कत्ल

आजमगढ़
आजमगढ़ में एक एक महिला का कत्ल उसके अपने बेटे ने कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी पुत्र और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले में 2 आरोपी फरार हैं। घटना आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जिले के कोहरौड़ा में सहोदरा देवी अपने पति के मौत के बाद मायके में अपनी बड़ी बेटी राजपति देवी के साथ रहती थीं। जबकि इकलौता पुत्र वंशराज अपनी मां और बहन से अलग रहता है। इसी बीच क्षेत्र में बनने वाली एक सड़क में सहोदरा देवी की काफी जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी। जिसकी एवज में उन्हें करीब 3.80 करोड़ रुपये का मुआवजा सहोदरा देवी और उसके बेटे वंशराज को मिलना था। इसमें से 77-77 लाख रुपये की चार किस्तों में से तीन किस्त मिल चुकी थीं। इस राशि में से 14 लाख रुपये मां ने अपने पास रखे और बाकी अपने बेटे को दे दिए थे। लेकिन, चौथी किस्त के 77 लाख रुपये का विवाद था, जिसके लिए वंशराज ने एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया था।

वंशराज को शक था कि उसकी मां 77 लाख रुपये अपनी बेटियों को दे देगी। इसी को लेकर उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने दोस्त विनय पांडेय, पुत्र मनोज, दामाद रविन्द्र के साथ मिलकर मां को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले में वंशराज और उसके साथी विनय को गिरफतार कर लिया। जबकि दामाद सहित दो फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply