‘पौधे भीजो’: एक कोड वर्ड जिससे हजारों डेरा समर्थक कर लेते आत्मबलिदान

डेरा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद जो हिंसा हुई वह और भी भयानक होने की आशंका हरियाणा सरकार को थी. सरकार को सबसे ज्यादा चिंता ये थी कि कहीं दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा राम रहीम अपने समर्थकों से हजारों की संख्या में खुद को खत्म करने यानि आत्मबलिदान के लिए कह दें. ऐसी स्थिति में मौत की संख्या को संभाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता. दरअसल सरकार के पास खुफिया विभाग से जानकारी थी कि अगर बाबा को कोर्ट बरी नहीं करता है तो डेरा के संचालक अपने समर्थकों को मारपीट और हाथापाई के लिए इशारा करेंगे. इसके लिए बाकायदा एक कोड वर्ड भी तैयार किया गया था. वो कोड वर्ड था 'पौधे भीजो'.

यही वो इंटेलिजेंस इनपुट हरियाणा सरकार के पास था जिसने सरकार और प्रशासन को परेशान कर दिया था. इसी कारण पंचकूला में लाखों की संख्या में डेरा समर्थक जुट गए थे. सरकार को पूरा अंदेशा था कि फैसला आने के बाद डेरा संचालकों की तरफ से ऐसा कोई इशारा किया जाएगा जिसके बाद हिंसा भड़क सकती है.

सरकार को सूत्रों के हवाले से ये भी पता चल रहा था कि अगर राम रहीम ने फैसले के दिन कोर्ट में आने से इनकार कर दिया तो उसे डेरा से गिरफ्तार करना नामुमकिन जैसा हो जाएगा क्योंकि वहां 50 हजार से ज्यादा डेरा समर्थक जुट गए थे.

गुड़गांव में राम रहीम की संपत्तियों का आंकड़ा जुटाया गया

गुड़गांव प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हरियाणा और अन्य राज्यों में डेरा समर्थकों द्वारा संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई डेरा प्रमुख की संपत्तियों को जब्त करके की जाए. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

 डेरा प्रमुख के सुरक्षा गार्डों के रिश्तेदारों से पिस्तौल बरामद : पुलिस

 

सिरसा में बाबा गुरमीत राम रहीम के सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात पंजाब के दो पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों से यहां दो लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, ‘हम यहां धारा 144 लागू होने के बावजूद हथियार रखने के लिए दो गार्डों के तीनचार रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं.’ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पंजाब के दो पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जिन्होंने सादी वर्दी पहन रखी थी और उनके पास लाइसेंसी एके-47 थी.

Leave a Reply