प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी- बंगाल और महाराष्ट्र में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत

केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड सीटें हासिल करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी.
केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड सीटें हासिल करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी.

जावड़ेकर यहां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए पहुंचे थे. शुक्रवार को उन्होंने पुणे में करीब 400 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा.

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों में पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. लेकिन देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र के जनता के विकास के लिए कई बड़े काम किए हैं. यही कारण है कि पूरे राज्य और देश के लोगों को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है.

उन्होंने कहा, 'मैं भविष्यवाणी करता हूं, पश्चिम बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और महाराष्ट्र के आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटें मिलेंगी. इस बार भाजपा-शिवसेना मिलकर 200 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.'

जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा के बूथ कार्यकर्ता ही उसकी ताकत हैं. देश में भाजपा के लाखों बूथ कार्यकर्ता हैं. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, 3 साल पहले भाजपा के 11 करोड़ सदस्य थे, अब ये संख्या 18 करोड़ पार कर गई है. भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी है जिनके 9 करोड़ सदस्य हैं. अमरीका में भी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के इतने सदस्य नहीं हैं. शनिवार के दिन भी जावड़ेकर भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं.

 

Leave a Reply