प्रत्येक टेबल पर कांग्रेस का मतदान अभिकर्ता मुस्तैदी से तैनात रहेगा-अटल
बिलासपुर । मतगणना एजेन्ट को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी अटल श्रीवास्तव ने वरिश्ठ कांग्रेस जनो से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की और सभी ब्लाक अध्यक्षों से जिला षहर अध्यक्ष से चर्चा कर मतगणना एजेन्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा कराया। कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं की सूची विधानसभा वार जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण ने बताया कि सभी विधानसभावार पूरी जानकारियॉ एकत्रित कर ली गयी है। १७ब् फार्म प्राप्त हो चुके है। मतगणना अभिकर्ताओं का चयन वरिश्ठ कांग्रेस जनों एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों से सलाह कर बना ली गयी है। आज बैठक कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर लिया गया है। प्रत्याषी अटल श्रीवास्तव ने प्रदेष कांग्रेस द्वारा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राश्ट्रीय प्रभारी महासचिव द्वारा दिये गये निर्देषों को सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। आज की बैठक में प्रदेष सचिव महेष दुबे, विभोर सिंह, अरूण सिंह चैहान, प्रमोद नायक, षहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष षेख नजरूद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, विनोद साहू, अजय यादव, अमित यादव, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, लक्की यादव, राजू खटिक, धर्मेष षर्मा, राकेष सिंह, सुधांषु मिश्रा, किसान कांग्रेस के सुनील षुक्ला, चन्द्र प्रदीप वाजपेयी, निर्मल मानिकपुरी, मनोज षर्मा, सूर्यमणी मिश्रा, विनोद कछवाहा, अजय षर्मा, उपस्थित थे। वहीं षहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने सभी लोगो से दूरभाश से चर्चा कर फोटो आधार कार्ड आदि प्राप्त कर फार्म बनाने का कार्य अपने देख-रेख में पूर्ण कराया।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा मतगणना के पूर्व की तेैयारी, मतगणना के दौरान ध्यान रखने वाले प्रमुख बिन्दु और मतगणना के दौरान आपत्ति करने का फार्म तैयार रखने हेतु टेऊनिंग दी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस विधि प्रकोश्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। विधि प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की यादव ने इसके लिये आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर दिये है। वहीं कांग्र्रेस का डाटा एनालिसिस विभाग आईटी सेल और मीडिया सेल मतगणना स्थल के बाहर उपस्थिर रहकर प्रदेष कांग्र्रेस से सीधे जुडे रहेंगे। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि २१/०५/२०१९ को मतगणना ऐजेन्टो को विधिवत प्रदेष कांग्रेस के निर्देषों से अवगत कराने हेतु बैठक की जायेगी जिसमें सासंद प्रत्याषी के साथ विधायक षैलेष पाण्डेय श्रीमती रष्मि सिंह जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, नरेन्द्र बोलर उपस्थित रहेंगे।