प्रद्युमन मर्डर केसः लोगों ने ठेका फूंका, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मीडिया कर्मियों से भी मारप

रायन स्कूल के छात्र प्रद्युमन ठाकुर की हत्या को लेकर तीसरे दिन भी लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। परिजनों सहित दूसरे छात्रों के अभिभावक भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

वहीं रयान स्कूल की कवरेज के विरोध में पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने उनपर जमकर लाठीचार्ज किया।

रविवार को एक बार फिर अभिभावक गुरुग्राम के रायन स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। लोग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। ऑफिस के शीशे तोड़ दिए।

इसके बाद गुस्साई भीड़ स्कूल के पास स्थित एक शराब के ठेके पर पहुंच गई और उसे आग के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया है। परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। स्कूल के बाहर इकट्ठा परिजनों में एक ज्योति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि वो चल रही जांच से संतुष्ट नहीं हैं। वो चाहते हैं प्रद्युमन को न्याय मिले और इसके लिए सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए। वहीं हरियाणा के‌ शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि स्कूल के प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अगर बच्चे के माता पिता तैयार नहीं होंगे तो हरियाणा सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करवाने को तैयार है।

'जबरदस्ती फंसाया जा रहा है अशोक'

वहीं स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रही एक अभिभावक ज्योति का आरोप है कि बस कंडक्टर को फंसाया जा रहा है। उसने कहा कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदार स्कूल को लेनी चाहिए। 

इससे पहले मामले में प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी कंडक्टर की बहन ने बयान दिया है कि उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठा बयान देने के लिए दबाव डाला गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को घूस दी है। इसलिए मेरे भाई को फंसाया गया है।

अशोक के पिता ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। उसे इस केस में फंसाया जा रहा है।उनका आरोप है कि इस सब के पीछे स्कूल का हाथ है। पिछले तीन से प्रद्युमन की मौत का मामला गर्माया हुआ है। लोगों में मासूम के कत्ल को लेकर स्कूल प्रबंधन के प्रति काफी गुस्सा है। 

गुस्साए लोगों ने स्कूल की खिड़कियों के शीशे तोड़े

प्रशासन के लापरवाही भरे रवैये से गुस्साए लोग अब तोड़-फोड़ पर उतर आए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्कूल में तोड़फोड़ के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रायन स्कूल के पास ही स्थित एक शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया है। 

बता दें कि प्रद्युमन रायन स्कूल का छात्रा था। शुक्रवार को उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। बाद में स्कूल के बाथरूम से उसका शव मिला। आरोप है कि बस कंडक्टर अशोक ने कुकर्म में असफल रहने पर प्रद्युमन को मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply