प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सिंह पुरूष, उनकी विजय ने देश को आशा की नई किरण दी है
इन्दौर । भारतमाता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के गुरू एवं निवृत्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजते हुए कहा है कि वे हिमालय की चट्टान, गिरनार के सिंह, भारतीय गौरव की शिखा के शिखर पुरूष और देश की यश पताका को पूरे विश्व में फहराने वाले ऐसे सिंह पुरूष हैं, जिन्होंने देश को फिर से आशा की नई किरण दी है। उनके आने से पड़ोसी कांप रहे हैं, आतंकवादी छिप रहे हैं, विरोध करने वाले पछता रहे हैं और गालियां देने वाले अकेले में बैठकर सोंच रहे हैं कि हमारा क्या होगा। यह राष्ट्रवाद और तिरंगे की विजय है।
समन्वय परिवार इंदौर के अध्यक्ष प्रदीप गनेडीवाल एवं महासचिव जयंत थेरगांवकर ने बताया कि महाराजश्री ने यह संदेश समन्वय परिवार की सभी शाखाओं को भी भेजा है। उन्हें 30 मई को होने वाले शपथ विधि समारोह में भी आमंत्रित किया गया है। पिछले शपथ समारोह में भी महाराजश्री आमंत्रित किए गए थे। 23 मई को देश के करोड़ों नागरिकों के लिए विजयपर्व निरूपित करते हुए महाराजश्री ने कहा कि मोदी की विजय के लिए देश के संतों, ऋषियों और महात्माओं की भावनाएं मोदी के साथ रही हैं। स्वयं केदारनाथ बाबा ने भी 12 हजार फीट की ऊंचाई से उन्हें यह सोंचकर बुलाया होगा कि वे भी मेरे इतनी ऊंचाई हांसिल करें और पूरे विश्व में भारत के मानवीय समाज को नए आयाम प्रदान करें। गिरनार के इस सिंह के आने से निश्चित ही देश को नई प्रतिष्ठा और ऊंचाई प्राप्त होगी। गिरनार के सिंह जब गरजते हैं तो सारे पशु छिप जाते हैं। यह गरीब से लेकर अमीर तक का विजय पर्व है।